भूकम्प के झटकोें से दहला चीन, कई लोग घायल व इमारतें क्षतिग्रस्त

Monday, Jan 20, 2020 - 11:28 AM (IST)

बीजिंग: चीन के शिंजियांग में आए भीषण भूकम्प से कई लोगों घायल हो गए और कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बचाव दलों को कशगर शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र पेयजावत भेजा गया है। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। कुछ छोटी इमारतें ढह भी गईं। ‘

चीन भूकम्प नेटवर्क सेंटर' ने बताया कि रविवार रात नौ बजकर 21 मिनट पर 16 किलोमीटर की गहराई पर 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। सेंटर ने बताया कि इसका केन्द्र पेयजावत से 56 किलोमीटर दूर था। झटके कशगर और आर्टक्स शहर में भी महसूस हुए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया था कि 11 किलोमीटर की गहराई पर 6.0 की तीव्रता का भूकम्प आया।  

Tanuja

Advertising