भूकंप के तेज झटकों से फिर हिला इंडोनेशिया

Thursday, Nov 17, 2016 - 01:51 PM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया के बाली और जावा प्रांत में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप बुधवार को आधी रात से पहले आया। इसका केंद्र मलांग प्रांत में 69 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। 

मौसम विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी के अधिकारी ने बताया,  भूकंप के लिए सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है। राष्ट्रीय आपदा एजैंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो ने बताया कि बाली और पश्चिमी भाग के पूर्वी जावा के कुछ कस्बों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुतोपो ने बताया, हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से लोगों में डर रहा। 

Advertising