सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमले में मारे गए व्यक्तियों में 54 नागरिक शामिल

Friday, Jul 13, 2018 - 07:45 PM (IST)

बेरूत : सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक ठिकाने को निशाना बनाते हुए किए गए एक हवाई हमले में 54 लोग मारे गए हैं और इनमें से आधे से अधिक नागरिक हैं। यह दावा शुक्रवार को एक निगरानी संस्था ने किया। जेहादियों के खिलाफ लड़ रहे अमरीका नीत गठबंधन ने कहा कि उसने या उसके सहयोगियों ने हो सकता है कि क्षेत्र में हवाई हमला किया हो और वह नागरिकों की कथित मौत की जांच कर रहा है।

ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हवाई हमला गुरुवार देर रात इराकी सीमा के पास अल सौउसा गांव के पास एक बर्फ कारखाने पर किया गया जिसमें 28 नागरिक और 26 आईएस जेहादी मारे गए। निगरानी संस्था ने कहा कि यह तत्काल अभी स्पष्ट नहीं है कि पूर्वी दीर इजोर प्रांत में हवाई हमला इराकी विमान द्वारा किया गया या गठबंधन के विमान द्वारा।

अमरीका नीत गठबंधन ने एक लिखित बयान में कहा, ‘गठबंधन या उसके सहयोगियों ने हो सकता है कि कल अल सौउसा और बाघौर फुखानी क्षेत्र में हवाई हमला किया हो।’ उसने कहा, ‘हम यह रिपोर्ट हमारे नागरिक हताहत इकाई को आगे के आकलन के लिए भेज दिया है।’

Punjab Kesari

Advertising