पाकिस्तान की जेल में 50 कैदी कोरोना पॉजिटिव, 525 बंदियों को किया क्वारंटाइन

Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:48 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4000 के पार चली गई, जहां 500 से अधिक मामले नए हैं। इस संक्रमण ने 54 लोगों की जान ले ली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चार रोगियों की मृत्यु हो गई। उसने बताया कि संक्रमण के मामले बढ़कर 4004 हो गए हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी से 429 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 28 की हालत गंभीर है। इस बीच पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित पंजाब प्रांत की एक जेल में बंद कम से कम 50 कैदियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

जेल महानिरीक्षक शाहिद बेग ने बताया, “पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित कैदियों की संख्या 50 पहुंच गई है। कुल 525 कैदियों को प्रांत की अलग-अलग जेलों में पृथक रखा गया है।” उन्होंने बताया कि लाहौर के शिविर जेल में संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं और बाकि दूसरी जेलों के हैं। बेग ने बताया कि इटली में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में पकड़े गए एक नागरिक को पाकिस्तान को सौंप दिया गया था। इस प्रांत में उस व्यक्ति से ही कोरोना वायरस फैला। उस व्यक्ति में 23 मार्च को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में 2,004, सिंध में 982, खैबर-पख्तूनख्वा में 500, गिलगित-बाल्टिस्तान में 211, बलूचिस्तान में 202, इस्लामाबाद में 83 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 18 मामले हैं।

 

देश में अब तक 39,183 लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें 3088 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना से पहली मौत हुई है। सरकार ने आंशिक लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और लोगों से घरों में रहने को कहा है। साथ में उनसे सामाजिक दूरी को अपनाने को कहा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रभावित गरीबों और कारोबारों की मदद के लिए 1200 अरब रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।

Tanuja

Advertising