इंडोनेशियाः कैदियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला, 5 अधिकारियों की मौत

Wednesday, May 09, 2018 - 06:16 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास एक शहर में कैदियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया जिसमें  5 अधिकारी और एक कैदी की मौत हो गई। अधिकारियों का आरोप है कि इस हमले में इस्लामी आतंकियों का हाथ है। यह हमला जकार्ता के दक्षिणी बाहरी इलाके में हुआ, जहां चार दिन पहले पुलिस ने तीन इस्लामी आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों की उसी शहर में मुख्यालय और अन्य पुलिस स्टेशनों पर हमला करने की योजना थी।

इस्लामी स्टेट समूह की अमाक न्यूज़ एजैंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मंगलवार देर रात जेल में सेनानियों और आतंकवाद विरोधी दल के बीच लड़ाई हुई थी। एक आतंकवाद विरोधी जांचकर्ता ने कहा कि कैदियों ने 6 अधिकारियों को बंधक बना लिया था और उनमें से पांच मारे गए। एक अन्य अधिकारी अभी भी बंदी है। जांचकर्ता ने आगे कहा कि इस हमले में 4 पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Tanuja

Advertising