ट्रंप-किम मुलाकात के लिए 5 जगहों पर हो रहा विचार

Wednesday, Apr 18, 2018 - 01:44 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के  नेता किम जोंग उन से सीधी बातचीत की खबर नकारते व्हाइट हाउस ने कहा कि फिलहाल दोनों की मुलाकात को लेकर विचार चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि  मई या जून में ट्रंप और उन की मुलाकात हो सकती है। इससे पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन से फोन पर सीधी बात की है। व्हाइट हाउस ने साफ किया कि  ट्रंप ने किम जोंग उन से कोई सीधी बात नहीं हुई है। हालांकि, उच्च स्तर  पर दोनों तरफ से बातचीत की गई है।

 2 अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि अमरीकी खुफिया एजैंसी सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो ने हाल ही में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से गुप्त मुलाकात की थी। दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात से पहले की तैयारी हो रही है और उनके मुलाकात के स्थान को लेकर 5 जगहों पर विचार किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप पिछले महीने किम जोंग उन से बातचीत के लिए राजी हुए थे। मगर, इसके साथ ही उन्होंने शर्त रख दी थी कि उत्तर कोरिया को अपने परमाणु परीक्षणों को बंद करना होगा। इस पर उत्तर कोरिया ने भी बातचीत के निमंत्रण के साथ परमाणु मिसाइल परीक्षण को रोकने का भरोसा दिया था।

Tanuja

Advertising