सोमालिया में बम हमले में 5 की मौत, 10 घायल

Saturday, Jul 04, 2020 - 10:16 PM (IST)

मोगादिशुः दक्षिण पश्चिम सोमालिया में शनिवार को बैदोआ में बम हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सोमाली सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ओमर ने हमले की पुष्टि की है और अल-शबाब आतंकवादी समूह का बैदोआ बाइडो शहर में हमले में हाथ बताया। 

ओमर ने संवाददाताओं को बताया कि अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘रिमोट कंट्रोल बारुदी सुरंग में विस्फोट किया गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए। हमले में अधिकतर पीड़ित लोग नागरिक हैं और प्रारंभित रिपोटर् में बताया गया है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं।'' 

उन्होंने कहा कि हमले में मासूम लोग मारे गए जो अपने नियमित काम के लिए जा रहे थे। स्थानीय निवासियों ने कहा कि बैदोआ शहर के दक्षिण के एक स्थानीय कर संग्रह केंद्र को निशाना बनाया लेकिन निशाना चूक गया और पास के एक रेस्तरां में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह मोगादिशु के राजस्व मुख्यालय में एक अन्य बम हमला हुआ जिसमें सुरक्षा गार्ड सहित सात लोग घायल हो गए। 

Pardeep

Advertising