इराक में भ्रष्टाचार के आरोप में 5 निर्वाचन अधिकारी बर्खास्त

Saturday, Jul 28, 2018 - 11:06 PM (IST)

बगदाद: इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने 12 मई को देश में हुए संसदीय चुनावों में भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त पाए गए पांच स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। इंडिपेंडेंट हाई इलेक्शन कमीशन (आईएचईसी) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मतपत्रों की गिनती मशीन के बजाए पारंपरिक तरीके से गिन कर की गई। चुनावों में धांधलियों के आरोपों की जांच के लिए अबादी ने मामले का पता लगाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया था और इसने शनिवार को किरकुक, अनबार के स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की। इस मामले में उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। 

न्यायाधीश लैथ जबर हमजा ने एक बयान में बताया कि तुर्की और जॉर्डन कार्यालयों कें निर्वाचन प्रभारी अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने इन पांचों अधिकारियों की बर्खास्तगी को मंजूरी देते हुए इस मामले में आदेश जारी किए थे। 

Pardeep

Advertising