भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान

Saturday, Feb 05, 2022 - 02:20 PM (IST)

पेशावर: राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में शनिवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदूकुश क्षेत्र में 210 किलोमीटर की गहराई में था। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर नौशेरा, गिलगित, खैबर, दीर, एबटाबाद, मिंगोरा, कोहाट सहित देश के कई अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

देश के किसी हिस्से से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी महसूस किये गए। इससे पहले 14 जनवरी को इस्लामाबाद और देश के उत्तरी हिस्सों में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.6 मापी गई थी। इस महीने की शुरुआत में पाकिसतान के उत्तरी क्षेत्रों में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था

Tanuja

Advertising