H-1B वीजा में धोखाधड़ी तथा दुरुपयोग से जुड़ी मिली 5,000 शिकायतें

Thursday, May 31, 2018 - 11:20 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका की एक संघीय एजेंसी को एच -1 बी वीजा में धोखाधड़ी तथा दुरुपयोग से जुड़ी 5,000 से अधिक शिकायतें मिली हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि अमरीका के ट्रंप प्रशासन ने इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए पिछले साल एक विशेष ईमेल सेवा शुरू की थी। इस पर एच -1 बी तथा एच -2 बी वीजा में धोखाधड़ी व दुरुपयोग का शिकायत की जा सकती हैं। 
.
अमरीकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (यू.एस.सी.आई.एस.) के प्रवक्ता फिलिप स्मिथ ने कहा, '21 मई 2018 तक यू.एस.सी.आई.एस. को एच -1 बी ईमेल पते पर 5,000 से अधिक सूचनाएं मिलीं। यूएससीआईएस ने हालांकि यह नहीं बताया है कि यह शिकायतें किस तरह की हैं या किन कंपनियों से जुड़ी हुई हैं। आपको बाता दें कि एच-1 बी वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों में बहुत लोकप्रिय है। यह आमतौर पर तीन साल के लिए दिया जाता है और उसके बाद इसका तीन साल के लिए नवीनीकरण किया जाता है। 

Isha

Advertising