दुनिया में कोरोना से 48.56 लाख संक्रमित, 3.16 लाख से अधिक लोगों ने तोड़ा दम

Tuesday, May 19, 2020 - 02:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विश्व में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 48 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो  चुके हैं व मरने वालों की संख्या 3.16 लाख से अधिक हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में  कुल 48,56,002 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3,18, 545 हो गई है। दुनिया को कोरोना संकट में डालने वाले देश  चीन में सोमवार तक कोविड-19 के कुल पुष्ट मामले 82,960 हो गए, जिनमें से 85 का इलाज चल रहा है, जबकि 78,241 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।  अमेरिका में कोरोना वायरस के 14,86,515 मामले हैं, जबकि 89,562 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर पर है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2,81,752, ब्रिटेन में 2,44,995, ब्राजील में 2,41,080), स्पेन में 230,698 और इटली में 2,25,435 मामले हैं।

 
वुहान में 1.12 करोड़ आबादी की जांच जारी 
 चीन में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला वुहान का है, जो इस महामारी का पहला केंद्र था। 1.12 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में अब बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएसची) ने कहा कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के लक्षण वाले छह मामले सामने आए, जबकि 17 बिना लक्षण वाले मामले सामने आए।लक्षण वाले छह पुष्ट नए मामलों में एक वुहान से है और दो जिलिन प्रांत से हैं । दोनों मामले संक्रमण के स्थानीय प्रसार के हैं।स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कुल सात मामले हैं, जहां पिछले साल दिसंबर में वायरस उभरा था। वुहान शहर में 285 से अधिक बिना लक्षण वाले मामले हैं, जिसकी वजह से अधिकारियों को स्थानीय आबादी की सामूहिक जांच शुरू करनी पड़ी। शहर में 76 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसे पिछले महीने हटाया गया था। शहर में अभी बड़े पैमाने पर कोविड-19 की जांच चल रही है।

 

पाकिस्तान शॉपिंग मॉल और बाजारों खोलने के आदेश
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया कि देश में शॉपिंग मॉल और बाजारों को सप्ताह में सातों दिन खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। शीर्ष अदालत ने कहा कि देश में दुकानदार कोरोना वायरस के बजाए भूख से मर जाएंगे और यह संक्रमण एक-दो दिनों में खत्म नहीं होने वाला है।  सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय पीठ ने संक्रमण से निपटने के संबंध में किए गए उपायों का स्वत: संज्ञान लिया। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अहमद ने कहा कि अगर दुकानें बंद रहीं तो दुकानदार कोरोना वायरस के बजाए भूख से मर जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।


नेपाल में मामले बढ़कर 375 हुए 
  नेपाल में कोरोना वायरस के 18 नये मामले सामने आने के बाद देश में इसके कुल मामले 375 हो गए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कहा नये मामलों में से 12 बांके जिले से, दो धनुषा जिले से आए हैं जबकि खोतांग, दालेख, सुनसारी और झापा जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा, “स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के 18 मामलों की पुष्टि की है जिसके बाद सोमवार को नेपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 375 हो गई।”
 

Tanuja

Advertising