अमरीका ने बच्चे छीनकर 463 प्रवासियों को देश से निकाला

Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:44 AM (IST)

न्यूयार्कः अमरीकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का संघीय अदालत में किया  कि 463 अभिभावकों के मामले अभी विचाराधीन हैं झठा साबित हो  रहा है  इसका  खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया जिसमें बताया गया कि अमरीका में अवैध रूप से घुसे करीब 463 प्रवासियों को कथित रूप से देश से बाहर (उनके अपने देश या अन्य जगह) भेज दिया गया है, जबकि उनके बच्चे अभी भी यहां के आश्रय स्थलों में हैं।  सोमवार को ही ट्रंप प्रशासन ने संघीय अदालत में ये दावा किया था और कहा था कि 879 अभिभावकों को उनके बच्चे सौंप दिए गए हैं और 538 अभिभावकों को उनके बच्चों से मिलाने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, 463 अभिभावक ऐसे हैं जिनके रिकॉर्ड खराब हैं इसके बावजूद उनके बारे में भी विचार किया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने यह भी माना था कि इन में से कुछ अभिभावक अमेरिका में नहीं हैं। जबकि कुछ के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं और कुछ संक्रमणीय बीमारियों से ग्रसित होने के अलावा अन्य मुद्दों को चलते बच्चों से मिलने के लिए अयोग्य हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को ही एक संघीय अदालत ने सरकार को आदेश दिए थे कि प्रवासी परिवारों को एकजुट किया जाए और बच्चों को माता-पिता के साथ ही रखा जाए।

Tanuja

Advertising