पाक में मृतक के खातों में 460 करोड़ का लेन-देन

Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:48 AM (IST)

कराची: सोमवार को मीडिया में आई एक खबर अनुसार एक ऐसे व्यक्ति के 3 बैंक खातों के माध्यम से 460 करोड़ रुपए के लेन-देन की बात सामने आई है जो अपने नाम पर इन रहस्यमय खातों के खुलने से कई महीने पहले ही मर चुका था। 

कराची निवासी इकबाल आराइन का निधन 9 मई, 2014 को हुआ था और उसकी मौत के बाद उसके नाम पर रहस्यमय ढंग से 3 बैंक खाते खोले गए। एफ.आई.ए. ऐसे कई खातों की जांच कर रही है जिनका इस्तेमाल कुछ प्रभावशाली कारोबारियों एवं राजनेताओं द्वारा धन शोधन के लिए किया जा रहा है। 

Pardeep

Advertising