इराक में दो माह से बंधक 44 बंगलादेशी मुक्त

Monday, Apr 29, 2019 - 10:27 PM (IST)

बगदादः इराक के सुरक्षा बलों ने राजधानी बगदाद में दो महीने से बंधक बनाकर रखे गये 44 बंगलादेशी नागरिकों को मुक्त करा लिया है और छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

सुप्रीम जूडिशियल काउंसिल (एसजेसी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि बंगलादेशी दूतावास ने इराक को सूचित किया था कि कररडा में एक संदिग्ध मकान है जिसमें बंगलादेशी नागरिकों को बंधक बना कर रखा गया है तथा अपहरणकर्ता बंधकों के परिवारों से फिरौती मांग रहे हैं। सुरक्षा बलों ने बाद में मकान पर छापा मारकर 44 बंगलादेशी नागरिकों को मुक्त कराया। वे रोजगार की तलाश में बगदाद आये थे। 

गिरफ्तार किए गए छह अपहरणकर्ताओं में से चार बंगलादेशी और दो इराकी नागरिक हैं। अधिकारी तीन अन्य अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रहे हैं जिनमें से दो बंगलादेशी हैं। एसजेसी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को उस मकान के भीतर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया जहां बंधकों को दो  महीने तक रखा गया और शारीरिक यातना दी गयी। अपहरणकर्ता इराक में एक श्रमिक कार्यालय चलाते थे। मुक्त कराए गए नागरिकों को बंगलादेशी दूतावास को सौंप दिया गया है।

 

Pardeep

Advertising