42 बसों से बनाई सुरंग, न्यूक्लियर अटैक का भी नहीं होगा असर

Sunday, Dec 31, 2017 - 01:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा में रहने वाले एक कपल ने अपने घर के बैकयार्ड में मिट्टी के नीचे 10,000 स्क्वेयर फीट चौड़ी सुरंग बनाई है। उन्होंने इसका कंस्ट्रक्शन 1980 में शुरू किया था। और उसके अगले 2 सालों में इसे बनाकर तैयार किया। कपल ने इस सुरंग को 42 स्कूल बसों की मदद से बनाया है। यह सुरंग न्यूक्लियर अटैक से लडऩे के लिए बनाई गई थी। ये सुरंग 83 साल के ब्रूस बीच ने अपनी वाइफ जीन के साथ वॉर से लडऩे के लिए बनाई है। इसका नाम उन्होंने ‘अर्क टू’ रखा है।

ब्रूस ने 1980 में 42 स्कूल बसों को 8.5 लाख रुपए (12,600 डालर) में खरीद कर घर के बैकयार्ड में दफनाना शुरू कर दिया था। सुरंग में एक रिसैप्शन है, डैंटिस्ट चेयर है, खेलने के लिए कई गेम्स भी हैं, सिक्योरिटी मीटर्स भी हैं और खाने के लिए कई फूड आइटम्स हैं। एक समय पर यहां 350 लोग आराम से रह सकते हैं।

Advertising