48 घंटों में 40 लाख लोगों ने देखा लड़की के बाल कटवाने का ये Video

Tuesday, Apr 04, 2017 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: बांग्लादेश में एक एड कैंपेन चलाया जा रहा है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि लंबे, घने और सुंदर बालों वाली एक लड़की सैलून पहुंचती है और कहती है कि उसके बाल काट दिए जाएं। सैलून की हेयरड्रेसर उससे कहती है कि मैडम आपके बाल बहुत खूबसूरत हैं.. इन्हें लंबा ही रहने दीजिए। वह हेयरड्रेसर से कहती है कि तुम बस इसे छोटे कर दो। हेयर ड्रेसर उसके बालों की लंबाई लगभग 80 प्रतिशत कम कर देती है। लड़की अपने बालों को देखती है और रोते हुए कहती है कि इसे इतना छोटा कर दो कि कोई इसे पकड़ ना सके। उसकी बात सुनकर सैलून की सारी लड़कियां चौंक जाती हैं।

घरेलू हिंसा करने वालों पर चोट करते इस एड को बांग्लादेश की एक तेल निर्माता कंपनी ने बनाया है। इस एड के माध्यम से समझाने की कोशिश की गई है कि घरेलू हिंसा पर आवाज उठाएं, साथ ही ऐसी लड़कियों की मदद भी करें जो किसी न किसी तरीके से ‘डॉमेस्टिक वॉयलेंस’ का शिकार हो रही हैं। बंगाली भाषा में बने इस वीडियो को भले ही बांग्लादेश में बनाया गया हो लेकिन इसे देश की सरहद के पार से भी लोगों की खूब वाह-वाही मिल रही है। केवल 48 घंटों में इसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगभग 80 हजार लोगों ने इसे अपने वॉल पर शेयर भी किया है।
 

Advertising