क्रिकेट टीम पर हमला करने वाले एलईजे के आतंकी ढेर

Sunday, Aug 28, 2016 - 01:10 PM (IST)

लाहौर: वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले में कथित तौर पर लिप्त, एलईजे के 4 आतंकी आज तड़के यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए । पंजाब पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अनुसार, लाहौर के मनवान इलाके में सीआईडी दल पर 7 आतंकियों ने हमला किया था । सीआईडी का विभागीय कार्यालय मनावां में ही है ।

विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘आतंकियों के हमले के बाद पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 4 आतंकी मारे गए और 3 आतंकी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले ।’’ उन्होंने बताया कि फरार आतंकियों का पता लगाने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है । मारे गए आतंकियों की पहचान जुबैर उर्फ नाइक मोहम्मद, अब्दुल वहाब, अदनान अरशद और अतीकुर रहमान के तौर पर हुई है । प्रवक्ता ने बताया कि यह लोग वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले में और वर्ष 2008 में लाहौर के मून मार्केट पर हुए हमले में शामिल थे । मृत आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं । 

Advertising