बम विस्फोट में मारे गए 4 तालिबान आतंकी

Thursday, Jul 05, 2018 - 02:50 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में आज एक बम विस्फोट में तालिबान के चार आतंकी मारे गए हैं जिनमें संगठन का एक शीर्ष नेता भी शामिल है।  इस बम विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट विगत में देश के पूर्वी हिस्से में तालिबान को निशाना बनाता रहा है। इसमें तीन दिन के संघर्ष विराम के दौरान हुआ भीषण बम विस्फोट भी शामिल है जिस में कई तालिबान विद्रोही और सुरक्षाबलों के कई सदस्य मारे गए थे।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रादमानिष ने आज बताया कि उत्तर - पूर्वी कुनार प्रांत में एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी तालिबान कमांडर और उसके दो अंगरक्षक मारे गए।  उन्होंने बताया कि यह हमला पाकिस्तान की सीमा के निकट मंगलवार की सुबह हुआ था।      
 

Isha

Advertising