कांगो में प्रदर्शनकारियों का संयुक्त राष्ट्र के शिविर पर धावा, 4 की मौत

Tuesday, Nov 26, 2019 - 09:49 AM (IST)

बेनी: भयावह आतंकी हमले रोकने में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षकों की कथित विफलता के कारण लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में शुरू हुई हिंसक झड़पों में कम से कम चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। भीड़ ने कांगो के बलों की चेतावनी की परवाह नहीं करते हुए संयुक्त राष्ट्र के एक शिविर धावा बोल दिया ।

 

हालांकि इस शिविर को सोमवार को बेनी में दंगा भड़कने के बाद खाली करवा लिया गया था।  कांगो के अस्थिर शहर बेनी में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में रात भर में आठ नागरिकों की मौत हो गयी थी जबकि गुस्साये लोगों ने टाउन हॉल को आग के हवाले कर दिया था ।

 

इस हमले को एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) मिलिशिया ने अंजाम दिया था। एडीएफ मिलिशिया संरा के शांतिरक्षकों की मौजूदगी के बावजूद कई वर्षों से यहां हमले करता रहा है। सेना के अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।  

Tanuja

Advertising