मेक्सिको के म्यूजिक फेस्टिवल में फायरिंग, 4 की मौत

Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:44 PM (IST)

वॉशिंगटन: मेक्सिको में एक नाइट क्लब में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई । घटना प्लाया डेल कारमेन सिटी में लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 2.30 बजे हुई। क्लब में बी.पी.एम. फेस्टिवल चल रहा था, जिसमें लंदन से भी आर्टिस्ट पहुंचे थे।  नाइटक्लब में इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान शूटिंग की घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गनमैन ने क्लब की खिड़की से लोगों पर फायरिंग की। 

फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर के मुताबिक, 4 लोगों की मौत के साथ ही फायरिंग में 12 लोग जख्मी हुए हैं।  मारे गए लोगों में सिक्योरिटी सर्विस के लिए तैनात किए गए 3 वर्कर हैं। घटना के वीडियो में फायरिंग के बाद लोगों की भीड़ चिल्लाते और क्लब से भागती नजर आ रही है। ये क्लब ब्रिटिश और अमरीका से आने वाले टूरिस्ट्स की सबसे पसंदीदा जगह है। इस घटना के पीछे अभी मकसद साफ नहीं हुआ है।

Advertising