फ्रांस में हमले की योजना बनाने के संदेह में 4 लड़कियां गिरफ्तार

Wednesday, Mar 01, 2017 - 03:20 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस में हमले की योजना बनाने के संदेह में विभिन्न इलाकों से 3 किशोरियों और 18 वर्षीय एक युवती को हिरासत में लिया गया है।  

पेरिस के अभियोजक कार्यालय ने कल बताया कि ये चारों लड़कियां टेलीग्राम इंस्टेंट मैसेजिंग एपलिकेशन के जरिए  ‘दि लॉयनेसेस’ नाम के ऑनलाइन चैट चैनल में भाग लेने को लेकर संदिग्ध हैं।  अभियोजकों ने आरोप लगाया कि इन लड़कियों ने ‘‘हिंसक कार्रवाई’’ की योजना बनाने की संभावनाओं के बारे में बात की।

 इनमें से 3 लड़कियां नाबालिग हैं और उनकी उम्र 14, 15 और 17 वर्ष है जबकि चौथी लड़की जनवरी में 18 वर्ष की हो गई ।  फ्रांस में हमलों की योजना बनाने या इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए ईराक और सीरिया जाने की कोशिश करने को लेकर हिरासत में ली जानी वाली युवतियों और किशोरियों की संख्या बढ़ रही है। 

Advertising