हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, फ्रांस के 4 पुलिस कर्मियों की मौत

Saturday, May 21, 2016 - 10:53 AM (IST)

तार्बेस (फ्रांस): फ्रांस के पायरेनीज में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 फ्रांसीसी पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है । यह दुर्घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर विग्नेमाले के निकट 2000 से 3000 मीटर की उंचाई पर था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में हेलीकॉप्टर का चालक, सहचालक और पर्वतीय क्षेत्रों में बचाव कार्य करने वाले दो विशेषज्ञ शामिल थे जो प्रशिक्षण में भाग ले रहे थे । मारे गए सभी लोगों की आयु 40 से 50 वर्ष से अधिक है ।

निकटवर्ती तार्बेस शहर के अभियोजक एरिक सेरफास ने कल हुई इस दुर्घटना की जांच की घोषणा की और कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे के समय मौसम अच्छा था लेकिन इतनी उंचाई पर उड़ान भरना ‘‘अत्यधिक मुश्किल’’ होता है। इससे पहले फ्रांस में पुलिस का एक हेलीकॉप्टर 1997 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह हादसा भी पायरेनीज में ही हुआ था। उस समय हेलीकॉप्टर हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। कोरसिका में 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे से कुछ ही देर पहले उसमें सवार एक गर्भवती महिला ने विमान में एक बच्चे को जन्म दिया था। हादसे में महिला, उसके नवजात शिशु, चिकित्सक और चालक दल के 2 सदस्यों की मौत हो गई थी। 

Advertising