ब्राजील में गोलीबारी से 4 की मौत

Tuesday, May 28, 2019 - 10:49 AM (IST)

रियो डे जनेरियोः ब्राजील के साओ गोंकालो इलाके में एक बार के बाहर हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए हैं। ब्राजील सिटी अग्निशामक विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह घटना साओ गोंकालो में हुई जहां एक अंजान व्यक्ति ने कार के भीतर से बार के बाहर मौजूद लोगों पर अंधाधुन गोलियां चला दी।

घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो ने हस्तपताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया तथा अन्य 7 घायलों को उपचार के लिए पास के हस्तपताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार गोलीबारी के बाद संदिग्ध व्यक्ति ने एक दूसरे बार के बाहर जा कर गाड़ी रोक दी और बन्दुक की नौक पर वहां मौजूद लोगों से उनके मोबाइल फोन तथा अन्य वस्तुएं छीन ली।

पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे है तथा अपराध का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामला ड्रग तस्करी को लेकर है जबकि वहां मौजूद लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर केवल परिवार और दोस्त मौजूद थे।

Tanuja

Advertising