तुर्की में ओवरपास से टकराई हाई स्पीड ट्रेन, 7 लोगों की मौत 46 घायल

Thursday, Dec 13, 2018 - 01:44 PM (IST)

अंकाराः तुर्की की राजधानी अंकारा में बृहस्पतिवार को एक रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड ट्रेन ने रेल इंजन को टक्कर मार दी और फिर पैदल यात्री ओवरपास से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए।

ट्रेन अंकारा से मध्य तुर्की शहर कोन्या जा रही थी। अंकारा के गवर्नर वासिप साहिन ने कहा कि अंकारा में हाई-स्पीड ट्रेन एक रेल इंजन से टकरा गई जो स्टेशन पर पटरियों की जांच कर रहा था। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भेजे गए बचाव दल तलाशी अभियान में जुटे हैं।

एक निजी टेलीविजन चैनल एनटीवी ने कहा कि कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए और ओवरपास का कुछ हिस्सा ट्रेन के ऊपर गिर गया। एम्बुलेंसों और बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। वीडियो फुटेज के अनुसार ट्रेन टूटे हुए लोहे के पुल के नीचे फंसी हुई थी और आपात सेवा कर्मी बचाव कार्यों में लगे हुए थे। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

Tanuja

Advertising