सिंगापुर में कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 06:09 PM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर में सोमवार को कोरोना वायरस के 386 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38,296 हो गई है।सिंगापुर में अब तक कोविड-19 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि रविवार तक 24,877 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।संक्रमण के कुल मामलों में से 12,999 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में से 384 मरीज डॉरमिट्री में रहने वाले विदेशी मजदूर हैं। अन्य दो मामलों में से एक सिंगापुर के निवासी का है और एक विदेशी का है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो चुकी है और मृतकों में नौ ऐसे लोग थे जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई लेकिन उनकी मौत का कारण कुछ और था। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से एक दिन पहले प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग ने कहा था कि कोरोना वायरस को खत्म करने के टीके को विकसित करने में कम से कम एक साल का समय लगेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि यह बीमारी लंबे समय तक रहने वाली है इसलिए कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News