फेसबुक एप में आया 360 डिग्री फोटो फीचर

Friday, Aug 25, 2017 - 04:51 AM (IST)

सान फ्रांसिस्को(अनस): फेसबुक ने अपने एप को अब और मजेदार बना दिया है ताकि यूजर्स को एक नया अनुभव हो। फेसबुक हमेशा से ही 360 डिग्री वीडियो और फोटो को सपोर्ट करता रहा है, वहीं अब उसने अपने एप में 360 डिग्री फोटो फीचर दे दिया है। 

अब आप फेसबुक पर बिना किसी 360 डिग्री कैमरे की मदद से ‘360 फोटो’ पोस्ट कर सकते हैं। यह अद्यतन आई.ओ.एस. और एंड्रॉयड दोनों में शुरू किया गया है। साथ ही इसमें दोस्तों को जूम और टैग करने के लिए क्षमताओं को भी शामिल किया गया है। बुधवार को एक टैकक्रंच रिपोर्ट के अनुसार इन 360 डिग्री फोटो या किसी भी अन्य स्रोत से उनको कवर फोटो के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

Advertising