केन्या में बांध टूटने से बड़ा हादसा, 32 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 06:16 PM (IST)

नैरोबी : मध्य केन्या में मूसलाधार बारिश के कारण एक बांध के टूटने से कई घर तबाह हो गए और कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। केन्या में गंभीर सूखे और कई सप्ताह की मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ,भूस्खलन में 164 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख गिडेयान किबुनजाह ने कहा कि नाकुरू शहर के पास सोलाई में बुधवार की शाम पटेल बांध टूट गया। इस बांध का प्रयोग सिंचाई और मत्स्य पालन के लिए होता है। उन्होंने कहा कि तलाश एवं राहत अभियान जारी है तथा कई और शव निकाले गये हैं। फिलहाल मृतकों की संख्या 32 है और कई लापता है।

उन्होंने कहा कि 36 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किबुनजाह ने कहा कि यह आपदा है क्योंकि हादसे के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे और उनके घर पानी में बह गए। केन्या रेडक्रास ने अनुमान लगाया है कि आपदा से करीब 500 परिवार प्रभावित हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News