थाइलैंड में पूर्व पुलिसकर्मी की अंधाधुंध फायरिंग में 23 बच्चों सहित 31 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली (Video)

Thursday, Oct 06, 2022 - 02:30 PM (IST)

बैंकॉक: थाईलैंड में पूर्व पुलिस अधिकारी  द्वारा डे केयर सेंटर मेंवकी गई गोलीबारी में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई इस  गोलीबारी के पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली।  पुलिस मेजर जनरल अचयों क्रैथॉन्ग ने बताया कि एक बंदूकधारी ने नोंग बुआ लाम्फू शहर स्थित बच्चों के केंद्र में दोपहर में गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में करीब 30 लोग मारे गए लेकिन अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

हमलावर ने गोलियां चलाने के बाद आत्महत्या कर ली। क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 23 बच्चे, दो शिक्षक और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं। मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। पुलिस ने कहा  कि बंदूकधारी एक वांटेड पूर्व पुलिस अधिकारी था । सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है।  बता दें कि थाईलैंड में बंदूक के स्वामित्व की दर अन्य देशों की तुलना में अधिक है।  

 

 

Tanuja

Advertising