ऑस्ट्रेलिया में धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, अलर्ट जारी (pics)

Tuesday, Nov 27, 2018 - 01:12 PM (IST)

सिडनीः दक्षिणपूर्व ऑस्ट्रेलिया में  सिडनी के आसपास  धूल भरी भीषण आंधी के कहर के चलते  अलर्ट जारी किया गया है।  आंधी के कारण आसमान का रंग नारंगी हो गया है और वायु गुणवत्ता खराब होने से चिंताएं बढ़ गई हैं।

न्यू साउथ वेल्स (NSW ) सहित कई इलाकों में दृश्यता का स्तर बेहद खराब है। प्रशासन ने  स्वास्थ्य के लिहाज से अलर्ट जारी किया है।500 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी शहर में पहुंच रही है। ऑस्ट्रेलिया के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी के अनुसार, प्रशासन ने कहा कि तेज हवाओं ने सूखी मिट्टी को समेटते हुए भयावह रुख अख्तियार कर लिया है।

NSW को अगस्त से प्रभावित कर रहे सूखे ने भी आंधी की भीषणता बढ़ा दी है।  स्वास्थ्य अधिकारियों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्या से पीड़ित लोगों से घरों के अंदर रहने का आग्रह किया है। 

Tanuja

Advertising