श्रीलंका में AstraZeneca वैक्सीन लगने पर खून का थक्का जमने से 3 लोगों की मौत

Thursday, Apr 22, 2021 - 03:31 PM (IST)

कोलंबोः कोविड-19 के खिलाफ ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका का टीका लेने के बाद खून का थक्का जमने से कम के कम तीन श्रीलंकाई नागरिकों की मौत हो गई। संसद में विपक्ष के एक सवाल का जवाब देते हुए  श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री वित्रा वान्नियाराच्ची ने बुधवार को संसद को बताया कि टीकाकरण के बाद कम से कम छह लोगों ने खून का थक्का जमने की शिकायत की।

 

खुद ये टीका लगवा चुकीं स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को उद्धृत करते हुए कहा कि खून का थक्का जमने की वजह टीका नहीं है। WHO ने इस महीने के शुरू में कहा था कि वैश्विक स्तर पर टीका लगवा चुके करीब 20 करोड़ लोगों के आधार पर ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी-एस्ट्रा जेनेका कोरोनावायरस टीके और थक्कों के बीच संबंध “मुमकिन” है लेकिन “बेहद दुर्लभ”। भारत सरकार से मुफ्त में उपहारस्वरूप मिल टीकों की खेप के बाद श्रीलंका ने 29 जनवरी को टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था।

Tanuja

Advertising