नाइजर में सैन्य चौकी पर हमला, 3 सैनिकों की मौत

Wednesday, Dec 11, 2019 - 11:39 AM (IST)

इंटकनेशनल डेस्कः पश्चिमी नाइजर में माली से लगी सीमा पर सेना के एक शिविर पर सोमवार तड़के हुए हमले में तीन सैनिकों और 14 हमलावरों की मौत हो गई। रक्षा मंत्री ने बताया कि हथियारों से लैस ‘आतंकवादी' दर्जनों 4x4 वाहनों में आए और सोमवार सुबह में तहाउ क्षेत्र की सैन्य चौकी पर हमला किया।

 

उन्होंने कहा, ‘‘ दो घंटे तक भारी गोलीबारी हुई और हमारे सुरक्षा बलों के मुंहतोड़ जवाब के बाद हमलावर पीछे हटे।'' उन्होंने बताया कि सेना ने विस्फोट से भरा वाहन जब्त किया है।

 

रक्षा मंत्री के बयान में बताया गया कि हमलावर गोलीबारी के बाद माली की तरफ भाग गए। इस गोलीबारी में चार सैनिक घायल भी हुए हैं। इसके अलावा कई हमलावरों के भी घायल होने की खबर है।  

Tanuja

Advertising