मंगोलिया में बर्फ से जमी झील में गिरा वाहन, 3 की मौत

Monday, Mar 11, 2019 - 06:23 PM (IST)

उलन बातोरः उत्तर पश्चिम मंगोलिया में बर्फ से जमी खुवसगुल झील में एक वाहन के गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को बताया कि स्थानीय बचाव दल ने झील से 3 शव बरामद किए गए है और अब वह उनके वाहन को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने लोगों को किसी भी जमी झील पर ड्राइविंग को लेकर चेतावनी जारी की थी क्योंकि इन दिनों बर्फ काफी पतली हो गई है। रूस की सीमा से सटे खुवसगुल प्रांत के उत्तर पश्चिम में खुवसगुल झील स्थित है। यह एशिया की दूसरी सबसे लंबी शुद्ध पानी की झील है। इससे मंगोलिया के 70 प्रतिशत हिस्सों में शुद्ध जल मिलता है। यह समुद्र तल से 1645 मीटर ऊपर है।

Tanuja

Advertising