फिलीपींस में  भूस्खलन में 3 लोगों की मौत, 10 मकान धंसे (pics)

Thursday, Sep 20, 2018 - 01:32 PM (IST)

 मनीलाः  फिलीपींस में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गुरुवार को कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 10 मकान जमींदोज हो गए। ये घटना उस समय हुई फिलीपींस  2018 के सबसे शक्तिशाली तूफान मंगखुत से हुए नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहा है।

मंगखुत से देश के उत्तरी क्षेत्र में एक स्थान में हुए भूस्खलन से दर्जनों लोग जमींदोज हो गए, जिनकी मौत हो जाने की आशंका है।  भूस्खलन मशहूर पर्यटक द्वीप सीबू के टीना-एन में हुआ। 

पिछले हफ्ते भी उत्तरी फिलीपीन में भीषण तूफान ‘मंगखुत’ के बाद भूस्खलन होने से शनिवार को कई मकान नष्ट हो गए थे और करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी तथा छह अन्य लापता हो गए थे। 

Tanuja

Advertising