मलेशिया में 3 लोगों में पाया गया कोरोना वायरस

Saturday, Jan 25, 2020 - 12:16 PM (IST)

कुआलालम्पुरः मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री जुल्कीफ्ली अहमद ने मलेशिया में कोरोनावायरस से तीन लोगों के ग्रसित होने की शनिवार को पुष्टि की। मलेशिया के न्यू स्ट्रैट्स टाइम्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में  अहमद के हवाले से बताया है कि देश के दक्षिणी शहर जोहर बहरू में तीन लोगों में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं और ये सभी चीन के निवासी है। इन लोगों में यह वायरस सिंगापुर में उपचार करा रहे 66 वर्षीय एक मरीज के सम्पर्क में आने के बाद आया है।

 

उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था और मौजूदा समय में इसने महामारी का रूप धारण कर लिया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में 1,330 लोग इस वायरस से ग्रसित हैं और अब तक 41 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। चीन के अलावा हांगकांग, ताइवान, थाईलैंड, जपान, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, नेपाल, फ्रांस , अमेरिका तथा ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा कि इस वायरस को लेकर वैश्विक आपातकाल घोषित करना अभी जल्दबाजी होगी।

Tanuja

Advertising