इंडोनेशिया में नाव डूबने से 29 लोगों की मौत, 41 अभी भी लापता

Wednesday, Jul 04, 2018 - 12:55 PM (IST)

जकार्ताः  इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास एक नाव डूबने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को नाव डूबने से कम से कम 29 लोग मारे गए तथा लापता लोगों की तलाशी में राहत बचाव दल लगे हुए हैं। क्षेत्रीय आपदा राहत एजेंसी ने कहा कि 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है तथा 41 अब भी लापता है। 

इसके अलावा 69 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि नाव में कितने लोग सवार थे इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। इससे कुछ सप्ताह पहले भी लेक तोबा में एक नाव डूब गई थी जिसमें दो सौ से अधिक लोग मारे गये थे। 

गौरतलब है कि इंडोनेशिया के तट पर एक नौका दुर्घटना के बाद कम से कम 70 लोग लापता हैं हो गए थे  जिनमें से 29 लोगों की मौत की पुष्टि आज  हो गई है । यह हादसा कल उस समय हुआ जब केएम लेस्तरी नौका करीब 140 यात्रियों और दर्जनों वाहनों को लेकर जा रही थी। हादसा इंडोनेशिया के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप जावा के उत्तर में सुलावेसी द्वीप के पास तट से लगभग 300 मीटर दूर पर हुआ। स्थानीय आपदा एजेंसी ने कहा कि हादसे में 29 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 41 अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

 

Isha

Advertising