इटली के कैटेनिया में भूकंप से 28 लोग घायल

Wednesday, Dec 26, 2018 - 11:44 PM (IST)

रोम: इटली में सिसिली के नजदीक कैटेनिया शहर में स्थित यूरोप के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना के पास बुधवार को आये भूंकप के कारण कम से कम 28 लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। 

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण गिरे मलबे की चपेट में आने से घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप वियाग्रांडे नगरपालिका के पास बुधवार को स्थानीय समयानुसार 03:19 बजे पर आया। सोमवार को एटना ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद से कई मजबूत इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।ज्वालामुखी की राख पहले आसपास के गांवों में फैली और कैटेनिया हवाईअड्डे को अस्थायी रूप से हवाई परिचालन को निलंबित करना पड़ा था। पहाड़ पर मौजूद लोगों को जल्दी से सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए कहा गया था।

भूकंप से फ्लेरी और जफराना एटनिया जिले भी प्रभावित हुए। वहां एक स्थानीय चर्च भी क्षतिग्रस्त हो गया। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूंकप केंद्र के अनुसार भूकंप स्थानीय समय के अनुसार भूकंप का केन्द्र सिसिली से 15 किलोमीटर दूर बंदरगाह शहर कैटेनिया में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था।

Pardeep

Advertising