तुर्की में कार बम धमाके के बाद 26 हिरासत में(Pics)

Saturday, Feb 18, 2017 - 04:26 PM (IST)

इस्तांबुल:तुर्की में सुरक्षा अधिकारियों ने विरानसेहिर के दक्षिणी-पूर्वी शहर में हुए कार बम धमाके  के बाद 26 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने आज बताया कि विस्फोटकों से भरा एक वाहन कल देर रात जजों और वकीलों के एक हाऊसिंग कॉम्पलेक्स के बगीचे में फट गया।इससे एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए।सनलीउर्फा के गर्वनर के कार्यालय ने बताया कि इस धमाके में कॉम्पलेक्स के सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई।

बयान के अनुसार,वाहन मालिक सहित कुल 26 लोगों को डेरिक जिले के मारदिन प्रांत से हिरासत में लिया गया है।अभी तक इस हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।सनलीउर्फा के गवर्नर गुुंगोर अजीम तुना ने अनाडोलू को बताया कि इस हमले के पीछे कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों का हाथ है।  

Advertising