लीबिया के तट के पास नाव डूबने से 25 लोगों की मौत

Saturday, Nov 25, 2017 - 09:34 PM (IST)

त्रिपोली: लीबिया के पश्चिमी तट के पास शनिवार को एक नाव के डूब जाने से कम से कम 25 शरणार्थियों की मौत हो गई। लीबियाई तट रक्षक दल के अधिकारियों ने बताया कि लीबिया के पश्चिमी तट के पास शरणार्थियों से भरी नाव डूब गई। दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और उन्हें त्रिपोली स्थित बंदरगाह पर लाया जा रहा है। 

गौरतलब है कि लीबिया ज्यादातर अफ्रीकी शरणार्थियों के लिए यूरोप पहुंचने के वास्ते मुख्य प्रस्थान स्थल है। इनमें से अधिकतर शरणार्थियों को अंतरराष्ट्रीय नावों के जरिए इटली भेजा जाता है जहां इस वर्ष अब तक 115000 से अधिक शरणार्थी पहुंच चुके हैं। वहीं समुद्र के जरिए यूरोप पहुंचने के प्रयास में इस वर्ष लगभग तीन हजार शरणार्थियों की मौत हो चुकी है। 

Advertising