अफगानिस्तान: सुरक्षाबलों और तालिबानी आतंकियों के बीच मुठभेड़,25 की मौत

Thursday, Jan 10, 2019 - 08:35 PM (IST)

काबुल : अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ों में दोनों ओर के कम से कम 25 लोग मारे गए। उत्तरी जावजान प्रांत के उप प्रांतीय गवर्नर अब्दुल रहमान महमूदी ने बताया कि फैजाबाद जिले के सितूर क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकियों पर हमला किया जिसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए तथा पांच अन्य घायल हो गए। 

उधर, जावजान के सीमावर्ती फरयाब प्रांत के पश्तूनकोट जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार मध्यरात्रि के बाद आतंकवादियों का सफाया अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए तथा पांच अन्य घायल हो गए। सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को कई गांवों से खदेड़ दिया तथा उनके दो गढ़ को तबाह कर दिया। इसी तरह से उत्तरी ताखर प्रांत में गुरुवार को ख्वाजा घर जिले के गोरपेटा क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए जबकि आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। 

shukdev

Advertising