ब्राजील में नाव पलटने से 22 लोगों की मौत

Thursday, Aug 24, 2017 - 11:43 PM (IST)

ब्रासीलिया: ब्राजील के तटीय शहर बहिया में 129 लोगों को ले जा रही एक नौका वीरवार को समुद्र में पलट गई जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। एक सप्ताह में नाव पलटने की यह दूसरी घटना है। नौसेना के कमांडर फलाविओ अल्मेइदा ने एक समाचार पत्र को बताया कि अब तक कम से कम 22 शव निकाले जा चुके हैं। 

नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि बहिया में वेरा क्रुज से सल्वाडोर जा रही नौका स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे पलट गई। यह हादसा इस्टाडो बंदरगाह से 200 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। बचाव एवं राहत दल लापता लोगों की खोज कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को देश के उत्तरी राज्य पारा में एक नदी में नाव पलट जाने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी और पांच लोग अभी भी लापता हैं।  

Advertising