तुर्की ने अवैध रूप से रह रहे 22 पाकिस्तानी भेजे वापस

Sunday, Dec 06, 2020 - 01:10 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः  तुर्की ने अवैध रूप से रह रहे 22 पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। ये सभी सड़क या समुद्र के रास्ते  अवैध रूप से तुर्की में दाखिल हुए थे। विवरण के अनुसार पाकिस्तानी नागरिक इस्तांबुल से उड़ान TK710 पर इस्लामाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि 11 पाकिस्तानियों को इमीग्रेशन के बाद देश छोड़ने की अनुमति दी गई जबकि11 अन्य को एफआईए की तस्करी विरोधी सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

 

इससे पहले नवंबर में भी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज चौधरी ने पुष्टि की थी कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान सहित 12 देशों में यात्रा वीजा जारी करने को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।  चौधरी ने अपने बयान में कहा था कि UAE प्रशासन ने कोरोनोवायरस की संभावित दूसरी लहर को देखते हुए यह निर्णय लिया। हालांकि bs  इस संबंध में संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।  

Tanuja

Advertising