श्रीलंका में बारिश से 21 की मौत, डेढ़ लाख लोग हुए प्रभावित

Sunday, May 27, 2018 - 10:20 AM (IST)

कोलम्बोः श्रीलंका में बारिश और हवाओं के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। खराब मौसम के कारण देश भर में एक हफ्ते में डेढ़ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। आपदा राहत मंत्री डुमिंडा दिसानायके ने बताया कि अधिकतर मौत बिजली गिरने से हुई जबकि नौ लोगों की डूबकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमने अस्थायी राहत शिविरों में 45 हजारों लोगों को रखा है।

उन्होंने कहा कि देश के 25 प्रशासनिक जिलों में से 21 खराब मौसम से प्रभावित हैं।  उत्तर - पूर्वी मॉनसून के शुरू होने के बाद से 16 मई से भारी बारिश हुई और कई स्थानों पर जलभराव हो गया और पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई।  मंत्री ने कहा कि बारिश और हवाओं में सौ से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं सेना को राहत और बचाव अभियानों में तैनात किया गया।      

Isha

Advertising