एयरपोर्ट पर यात्री के हैंडबैग में मिले 20 जिंदा सांप, मचा हड़कंप

Thursday, Sep 13, 2018 - 05:54 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः हाल ही में रूस के एयरपोर्ट पर ऐसी घटना सामने आई कि वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए। दरअसल, एक व्यक्ति ने जर्मनी से रूस तक अपने हैंडबैग में 20 जिंदा सांपों को लेकर हवाई यात्रा की। जब रूस के एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कर्मचारियों ने बैग में सभी जिंदा सांपों को देखा तो वहां पर हड़कंप मच गया। हालांकि, सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

स्थानीय न्यूज वेबसाइट RP Online की रिपोर्ट के मुताबिक, यह व्यक्ति जर्मनी के डसेलडोर्फ एयरपोर्ट पर किसी तरह हैंडबैग को विमान में लेकर आ गया। लेकिन मास्को के एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने पकड़ लिया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि व्यक्ति ने रूस में इन सांपों को लाने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ले रखी थी। एक दूसरी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक रूस के शेर्मटयेवो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, सांपों को टीन के डब्बे में बंद करके हैंडबैग में रखा हुआ पाया गया। हालांकि ये सांप विषैली प्रजाति के नहीं थे। फिलहाल इन्हें मास्को में ही रखा गया है।
 

Isha

Advertising