काबुलः अफगान राष्ट्रपति पैलेस के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Saturday, Apr 11, 2020 - 02:11 PM (IST)

काबुलः कोरोना वायरस का कहर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस तक पहुंच गया है। अफगान पैलेस के 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसको मिलाकर अफगानिस्तान में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है, जबकि अबतल 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

राष्ट्रपति पैलेस के सूत्रों ने टोलो न्यूज को बताया कि मामला सामने आने के बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। डॉक्टरों ने कहा कि देश में फिलहाल और ज्यादा टेस्ट किट की आवश्यकता है।

 

जितना ज्यादा टेस्ट किया जाएगा वायरस के प्रसार को कम करने में मदद मिलेगी। काबुल में संक्रामक रोगों के अस्पताल के प्रमुख असदुल्लाह एस्मत ने कहा, 'अगर हमारे पास पर्याप्त किट हो तो हमें सबसे अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।' उन्होंने कहा कि अधिक लोगों का परीक्षण करके, हम उन लोगों का पता लगा सकते हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

Tanuja

Advertising