PAK में 2 ट्रैफिक कॉन्स्टेबलों की हत्या

Sunday, May 22, 2016 - 02:15 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची में अज्ञात हमलावरों ने दो यातायात पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी । देश की व्यावसायिक राजधानी कराची में सुरक्षाकर्मियों पर हमलों की बढ़ती वारदातों में यह ताजा मामला है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने शनिवार को बेहद करीब से कॉन्स्टेबलों के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

डी.आई.जी (पश्चिम) फिरोज शाह ने कहा कि हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार थे  और गोली मारने के बाद फरार हो गए जिससे कॉन्स्टेबलों को जवाबी कार्रवाई करने का भी समय नहीं मिल पाया।'' स्थिति का जायजा लेने पहुंचे IG, सिंध ए. डी. ख्वाजा ने क्षेत्र के यातायात पुलिस प्रमुख को मारे गए पुलिसकर्मियों को हथियार उपलब्ध नहीं कराने के लिए निलंबित कर दिया। हमले का शिकार हुए पुलिसकर्मी इसके लिए तैयार नहीं थे और न ही वे हथियार और बुलेट प्रुफ जैकेट से लैस थे। सिंध पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग को आशंका है कि लगातार हो रहे इस तरह के हमलों के पीछे आतंकवादी समूहों का हाथ है। 

Advertising