चीन में 2 तूफानों से तबाही, 7 लोगों की मौत व 200 से अधिक घायल

Saturday, May 15, 2021 - 09:32 AM (IST)

बीजिंगः मध्य और पूर्वी चीन में दो तूफानों  ने जमकर तबाही मचाई। तूफानों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गए। चीन की सरकारी ‘शिन्हुआ' समाचार एजेंसी ने कैडियन जिला सरकार के हवाले से बताया कि वुहान सरकार ने कहा है कि शहर में  6 लोगों की मौत हो गई और 218 लोग घायल हुए हैं। तूफान रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर आया और इस दौरान 86 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके कारण कई निर्माणाधीन अस्थायी छतें और पेड़ उखड़ गए।

 

इससे करीब 90 मिनट पहले जियांग्सु प्रांत से लगभग 400 किलोमीटर पूर्व में स्थित शेंगजे शहर में एक अन्य तूफान आया। इस शहर की देखरेख करने वाली सुझोउ सरकार ने बताया कि तूफान के मारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए हैं। शिन्हुआ ने बताया कि तूफान से शेंगजे में फैक्ट्रियों की इमारतें ध्वस्त हो गईं और बिजली केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा है। 

Tanuja

Advertising