नीदरलैंड के तट पर दो जहाजों की टक्कर

Monday, Jan 31, 2022 - 07:31 PM (IST)

द हेग:  नीदरलैंड के तट पर तूफान प्रभावित उत्तरी सागर में दो जहाजों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक जहाज में पानी भरने लगा। प्रभावित जहाज पर बचाव कार्य जारी है। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रॉयल डच लाइफबोट कंपनी के प्रवक्ता एडवर्ड ज्विस्टर ने बताया कि जुलियट-डी नाम का एक मालवाहक जहाज, जिस पर चालक दल के 18 सदस्य सवार थे, इजमुइदेन के बंदरगाह से लगभग 20 मील की दूरी पर एक नाव से टकरा गया।

 

इससे नाव को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन वह यात्रा जारी रखने में सक्षम थी। डच तटरक्षक बल के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के जरिये घटनास्थल पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने जहाज में फंसे चालक दल के सदस्यों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। तटरक्षक बल ने कोई और जानकारी नहीं दी। ज्विस्टर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि टक्कर से क्षतिग्रस्त जुलियट-डी के चालक दल को खतरा है। सदस्यों को जहाज से सुरक्षित निकालने के लिए तीन और हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं।  

 

Tanuja

Advertising