चीन के बाद क्यूबा में पाए गए 2 और रहस्यमय बीमारी पीड़ित, बिमारी का नहीं लग सका पता

Saturday, Jun 09, 2018 - 10:34 AM (IST)

वाशिंगटनः क्यूबा स्थित अमरीकी दूतावास में दो और लोगों की चिकित्सा जांच की जा रही है। अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यहां वर्ष 2016 से ही अमेरिकी कर्मचारी और उनके परिवार रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं।  प्रवक्ता ने कहा,  संभवत: ये नए मामले हैं लेकिन अभी इनकी चिकित्सीय पुष्टि नहीं हो पाई है। चिकित्सा जांच से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अमेरिकी विशेषज्ञ अभी तक यह पता नहीं लगा सके हैं कि अब तक 24 लोगों को अपनी चपेट में लेने वाली इस रहस्यमय बीमारी के पीछे क्या कारण रहा है।

गौरतलब है कि चीन में तैनात कई और अमेरिकी राजनयिक रहस्यमय बीमारी की चपेट में आ गए हैं। ग्वांगझू स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के कई कर्मियों और उनके परिजनों ने असामान्य आवाज सुनने के बाद अनजान लक्षणों की शिकायत की है। ये लक्षण मस्तिष्क चोट जैसे बताए जा रहे हैं। इन नए मामलों से अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है।बता दें कि पिछले महीने चीन में तैनात एक अमेरिकी कर्मी ने रहस्यमयी बीमारी की शिकायत की थी। इसके बाद 23 मई को अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ‘हेल्थ अलर्ट’ जारी किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, दो अमेरिकियों को स्वदेश लाया गया है। वे चीन में कोई अनजान आवाज सुनकर बीमार पड़े।
 

Isha

Advertising