चीन की फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट ; 2 की मौत, 30 घायल (pics)

Monday, Nov 27, 2017 - 10:48 AM (IST)

पेइचिंग: चीन की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई और 30  घायल हो गए। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों और चश्मदीदों के हवाले से कहा कि जियांगबेई जिले के निंगबो शहर में एक फैक्ट्री में स्थानीय समय के अनुसार रविवार की सुबह 9 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ इमारतें ध्वस्त हो गईं।

विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। यह चीन के औद्योगिक इलाकों में पिछले 3 सालों में हुआ जबर्दस्त विस्फोट है, जिससे आसपास की बिल्डिंगों की छतें ढह गई और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में विस्फोट के बाद यह इलाका युद्ध से प्रभावित इलाके जैसा नजर आ रहा है।

वीडियो को देखने में इस इलाके में हुए विस्फोट से भीषण तबाही का पता चलता है। निंगबो देश का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय माल एवं कंटेनर नौवहन बंदरगाह है। इलाके में खड़े वाहन भी बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हो गए। बचाव कर्मी मकानों के मलबे से लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं।

Advertising