युगांडा बस हादसे में अमेरिकी NGO के 19 कर्मियों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 01:13 PM (IST)

कंपालाः पूर्वी युगांडा में एक बस अनियंत्रित होकर ऊंची चट्टान से लुढ़क गई। हादसे में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के कम से कम 19 कर्मियों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस चट्टान से लुढ़कती हुई दर्रे में जा गिरी और इसमें 19 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है । 

उन्होंने बताया कि यह बस अमेरिका के एक एनजीओ के स्टाफ को उनकी वार्षिक पार्टी के लिए कापचोरवा ले जा रही थी। कंपाला से 300 किलोमीटर पूर्व में स्थित सिपी के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है मृतकों की पहचान किरयनडोंगो और मासिंदी जिलों (दक्षिणी युगांडा) में काम करने वाले एनजीओ के कमिर्यों के रूप में हुई है। 

संगठन और मृतकों के बारे में अन्य विवरण तत्काल नहीं मिल सका। सड़क सुरक्षा के मामले में युगांडा का रेकॉर्ड बेहद खराब है। वाहनों एवं सड़कों की खराब स्थिति के साथ ही खतरनाक ड्राइविंग भी हादसों के लिए जिम्मेदार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News